TIRUPATI BALAJI TEMPLE CHITUR ANDHRA PARDESH तिरुपति बाला जी मंदिर चितूर आंध्रप्रदेश
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_23ZsI9pZxWd18Sdpxva5LsGnOY-WdmnbAxByyy0TvI2Go0Kthn9WlPKO5VG99gjqjwxdg-5OlC82tSTY2aUFbs4CuTByh-EAsqGmOy1nzFIUXU5mGU1bUFan8F_iABAyUsy-L1GyEOo/s640/balaji-temple-tirupati_1578259682.webp)
तिरुपति बालाजी हिंदुओं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों में से एक है. यह आंध्र प्रदेश के चितूर जिले में स्थित है. कई शताब्दी पूर्व बना यह मंदिर दक्षिण भारत की वास्तु कला और शिल्प कला का अद्भुत नमूना है. तिरुपति के चारों ओर पहाड़ियां, शेषनाग के 7 फनों के आधार पर बनी सप्तगिरि कहलाती हैं.माना जाता है यहां पर साक्षात बालाजी विराजमान है.श्री वेंकटेश्वर का मंदिर तिरुपति पहाड़ की सातवीं चोटी वैंकटचला पर है .श्री वेंकट पहाड़ी का स्वामी होने के कारण इन को वेंकटेश्वर कहा जाता है. मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा एक पौराणिक कथा के अनुसार सागर मंथन के समय कालकूट विष के साथ 14 रतन निकले थे. उनमें से एक रतन देवी लक्ष्मी जी थी. लक्ष्मी जी के रूप और आकर्षण को देखकर देवता और दैत्य सब उनसे विवाह करने के लिए उत्सुक थे.परंतु लक्ष्मी जी ने वरमाला विष्णु जी को पहना दी. विष्णु जी ने लक्ष्मी जी को अपने वक्ष पर स्थान दिया. माना जाता है कि एक बार विश्व कल्याण हेतु एक यज्ञ का आयोजन किया गया था. अब समस्या उठी की यज्ञ का फल ब्रह्म...